न्यूज4बिहार/सारण:इसुआपुर थाने में चार पुलिस कर्मियों का हुआ प्रमोशन जिनमें से तीन ASI को SI तथा एक पीटीसी को एएसआई के पद पर प्रमोशन किया गया। आपको बता दें कि इशुआपुर थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने एएसआई से एस आई के पद पर तथा पीटीसी से एएसआई के पद पर प्रमोशन हुए पुलिसकर्मियों के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी। वहीं प्रमोशन हुए SI में मोहम्मद अख्तर खान, छोटे नारायण शर्मा ,अर्जुन प्रसाद एवं ASI मुकेश कुमार गिरी के नाम शामिल हैं। थाने में एक कार्यक्रम आयोजित करके प्रमोशन हुए सभी पुलिस कर्मियों को थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार ने उनके कंधो पर स्टार लगाकर उन्हें बधाई दि और उन्हें गौरवान्वित किया।
वही इस मौके पर थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।साथ ही साथ थाना अध्यक्ष ने सभी प्रमोशन हुए तथा अपने थाने के सभी कर्मियों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।