Search
Close this search box.

जल जंगल जमीन को संरक्षित करना हमारी पहली प्राथमिकता – मुखिया अजय राय

न्यूज़4बिहार/सारण : ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वक्षता ही सेवा अभियान के दौरान सोमवार को ग्राम पंचायत डटरा पुरसौली के ग्राम दरवां में मुखिया अजय राय के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। प्रखंड समन्वयक लोहिया  स्वक्ष्य अभियान जितेन्द्र कुमार ने बताया की यह अभियान 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सभी पंचायतों में चलाया जाएगा और इस अभियान का उद्देश्य है आम जन जीवन में सम्पूर्ण स्वक्षता और पर्यावरण संरक्षण का व्यापक प्रचार प्रसार करना।  जिससे आम लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके।

वही मुखिया अजय राय ने कहा की वो पहले से ही जल जंगल जमीन को संरक्षित करने और आम लोगो को जागरूक करने में लगे हुए है। उन्होंने बताया की संतुलित वातावरण,संतुलित मौसम,भूमि जलस्तर को बचाने के लिए पेड़ पौधों का बहुत जरूरी है और इसके न होने से इंसान ही नही जानवर भी धीरे धीरे संकट से घिरते जा रहे है  यदि इन प्राकृत संपदा को संरक्षित नहीं किया गया तो हम अपने आप को विभिन्न संकटों से घेर लेगे जिसका समाधान किसी के पास नहीं होगा इस लिए समय रहते पर्यावरण को संतुलित बनाना होगा ।वृक्षारोपण में मुख्य रूप से उप मुखिया अजमत अली, प्रेवक्षक स्वक्षता अभियान दीपक कुमार सहित अन्य लोग सामिल हुए ।

Leave a Comment