मढ़ौरा(सारण)स्थानीय प्रखण्ड के नौतन पंचायत स्थित कर्णपुरा देवी स्थान पर 24 घंटा का अखण्ड अष्टयाम आयोजित हुई।जिसको लेकर आज शुक्रवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई।सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष लाल पीले रंग के परिधानों में सुसज्जित होकर कलश यात्रा में भाग लिए।हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ बड़े बड़े पताखा लिए सभी पूजा स्थल से चलकर अमनौर कॉलेज रोड होते हुए पर्यटक स्थल केंद्र पुरवारी पोखरा पहुँचे,पद यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओ द्वारा जय श्री राम,जय हनुमान,जय जय भवानी का जय जयकार कर रहे थे।पुरवारी पोखरा पहुँचकर वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा जलभरी कराई गई।अखण्ड अष्टयाम से पूरे गांव में भक्ति -उत्सव का माहौल बना हुआ था।जलभरी के पश्चात पूजा अर्चना के साथ हरे कृष्णा हरे राम नाम का हरि कृतन प्रारम्भ हुआ!इस दौरान कर्णपुरा ग्रामीण जनता समेत सैकड़ो महिला पुरूष शामिल थे।इस दौरान रजनीश कुमार ,जवाहिर मांझी, सुधीर कुमार राजेश्वर भगत जी, चंदन कुमार,शैलेश कुमार,जंगबहादुर मांझी शिक्षक बिंदा मांझी शिक्षक, अमर कुमार कृष्णा मांझी ,बीरेंदर मांझी अशोक कुमार,अमर कुमार,सतेंद्र मांझी, सतनारायण मांझी सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे!