न्यूज़4बिहार/इसुआपुर :बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट लोहिया स्वच्छ मिशन इसुआपुर में फ्लॉप है।इसके तहत दो बर्ष पूर्ब निपनिया पंचायत तथा रामपुर अटौली पंचायत में शुरू किया गया था।जहां यह प्रोग्राम पैसे के अभाव में कछुए के चाल से चल रहा है।वही प्रखण्ड के अन्य पंचायतों में यह प्रोग्राम पूर्णतः असफल हो गया है।पंचायतों में लाखों रुपये लागत से कचरा प्रबंधन का मैटेरियल जैसे बैटरी से चलने वाला कचरा ढोने वाला ऑटो गाड़ी,दर्जनों ठेला,बाल्टी,सहित अन्य सामग्री बेकार पड़े है तथा आसमान के नीचे सड़ रहे हैं । इस बाबत पूछने पर मुखिया लोगों का कहना है कि कचरा प्रबंधन के लिए कचरा रखने वाला एसएलडब्लू जमीन के अभाव में अभी तक नहीं बना है। जब तक एसएलडब्लू नहीं बन जाता है कचरा रखा कहां जाएगा। इसीलिए प्रोग्राम बंद पड़ा है।इस बाबत पूछने पर बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जहाँ भी जमीन एलॉट किया जाता है गांव वाले बिरोध कर दे रहे है।वही ग्रामीणों का कहना है कि गांव के किनारे कचरा कैसे फेका जा सकता है।कचरे के बदबू से कई तरह की बीमारियां हो सकती है। एक तरफ गांव को स्वच्छ रखने के लिए कचरा उठाया जा रहा है वही दूसरी तरफ गावँ के किनारे कचरा फेक देने से गांव स्वक्ष कैसे रहेगा।