Search
Close this search box.

इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय पर मुखिया संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के अधिकारों में कटौती किए जाने के खिलाफ प्रखंड मुखिया संघ के बैनर तले प्रखंड कार्यालय इसुआपुर पर एक दिवसीय धरना दिया गया। संघ के उपाध्यक्ष अगौथर सुंदर पंचायत के मुखिया विजय सिंह की अध्यक्षता में धरना को मुखिया अजय राय, राजीव रंजन सिंह उर्फ गुन्नू सिंह, संजय कुमार रजक, मुखिया प्रतिनिधि पूर्व प्रमुख हरेंद्र सिंह, अजमल रहमानी, रोहित सिंह कुशवाहा, दीनदयाल राय, पन्नालाल राय व अन्य ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के अधिकारों में कटौती किए जाने को तूगलकी फरमान बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी के सपनों के पंचायती राज को समाप्त करने की साजिश की जा रही है। मुखिया केवल पद का मुखौटा बनकर रह गया है। मुखिया अजय राय ने कहा कि राज्य सरकार अपने निर्णय को जब तक वापस नहीं लेती, हमारा हड़ताल जारी रहेगा। हम पटना से दिल्ली तक अपने अधिकारों की रक्षा के लिए लिए लड़ाई लड़ेंगे। बीडीओ के नाम अपनी 19 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया।जिसमें ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन भत्ता बढ़ाकर मुखिया को 10 हजार,उप मुखिया को 7 हजार तथा वार्ड सदस्य को 5 हजार रुपए किए जाने, मनरेगा में मजदूरी बढ़ाई जाने,अपराधियों द्वारा हत्या कर दिए जाने वाले मुखिया के आश्रित को 50 लाख रुपए मुआवजा देने तथा स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को अभिलंब सजा दिलाने, मुखिया की सुरक्षा हेतु आवश्यकता अनुसार उनकी मांग पर आर्म्स का लाइसेंस देने, कबीर अंत्येष्टि योजना को लागू करने, नल-जल योजना के कार्य को पीएचडी से हटकर पुनः वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को सौंपे जाने, ग्राम पंचायत को पुनः जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने का अधिकार देने समेत 19 सूत्री मांगे शामिल हैं।

Leave a Comment