Search
Close this search box.

मशरक में शुरू हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह, दौड़ एवम टेबुल टेनिस का आयोजन

  न्यूज4बिहार/सारण: खेल मंत्रालय भारत सरकार एवम बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देश पर जिला शिक्षा कार्यालय के आलोक में 21 से 29 अगस्त तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह मशरक में शुरू हुआ। मंगलवार को मशरक मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 से 12 वी तक के छात्र छात्राओं ने दौड़ एवम टेबुल टेनिस स्पर्धा में हिस्सा लिया । फिट इंडिया फिट स्कूल मूवमेंट से जुड़े इस विद्यालय में कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रभारी प्रधाध्यापक अरुण कुमार बरनवाल ने खिलाड़ी छात्र छात्राओं से परिचय प्राप्त किया। खेल गतिविधि का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक ने किया । मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवम स्थानीय अभिभावक मौजूद रहे। हालांकि मंगलवार को लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रतिभागियों की संख्या कम रही।

Leave a Comment