न्यूज़4बिहार : मशरक थाना क्षेत्र कर्णकुदरिया अवस्थित अंबेडकर चौक के पास वाहन चेकिंग में लगी पुलिस टीम ने चोरी की बाइक संग तीन युवक को गिरफ्तार किया। प्रशिक्षु दारोगा राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल वाहन चेकिंग कर रहा था तभी पानापुर की ओर से एक पल्सर बाइक पर आ रहे तीन युवक पुलिस को देख बाइक घुमा भागने लगे। त्वरित कारवाई कर पुलिस ने तीनों को बाइक के साथ पकड़ लिया। जांच के दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक चोरी की निकली । जिसे 5 हजार रुपया में खरीदने की बाद गिरफ्तार युवक ने स्वीकार किया। प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक निरहुआ कुमार 20 वर्ष पिता प्रकाश कुमार , मो सुलतान 19 वर्ष पिता स्व मो रौशन अली, राजेंद्र मांझी 18 वर्ष पिता स्व एतवारू मांझी सभी ग्राम बखरा , सरैया मुजफ्फरपुर को पूछताछ के बाद मंडल कारा छपरा भेजा गया।