Search
Close this search box.

जाति जनगणना कार्य के बाद डाटा इंट्री कार्य मे जुटे शिक्षक

न्यूज4बिहार/सारण: अमनौर प्रखण्ड में जाति आधारित गणना का कार्य पूरा हो चुका है।प्रखण्ड मुख्यालय के बीआरसी सभागार को डाटा केंद्र बनाया गया है।सोमवार से सभी प्रगणक व पर्योक्ष डटा केंद्र पहुँच बिजगा एप्प के माध्यम से इंट्री का कार्य शुरू हो चुके है।एप्प से कार्य करने में कई समस्या सामने आ रहा था।जिसे डाटा आई टी सेल के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से सुलझाया गया। डीआरडीए निदेशक बलदेव चौधरी अमनौर पहुँच डाटा केंद्र का निरीक्षण किया।शिक्षको द्वारा किये जा रहे इंट्री को बारीकी से देख रहे थे।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप द्वारा सभी शिक्षकों बार बार कार्य उत्साहित किया जा रहा था।जिससे शिक्षक तेजी से कार्य निपटाने में जुटे हुए थे।मालूम हो कि प्रखण्ड के 18 पंचायतों में जाति जनगणना का कार्य हुआ है।जिसमे 490 प्रगणक 80 पर्यवेक्षको को लगाया गया था।दो दिनों से इतने शिक्षक अपने अपने ब्लॉक का किए गए जनगणना कार्य का मोबाइल द्वारा इंट्री का कार्य करने में जुटे है।

Leave a Comment