न्यूज4बिहार/सोनपुर । बाढ़ आने से पूर्व तैयारी को लेकर सोनपुर सीओ विश्वजीत सिंह ने सोनपुर अंचल क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ ग्रस्त पंचायतों का निरीक्षण अपने अंचल कर्मियों के साथ गोपालपुर ,सबलपुर,कसमर, दुधाइला ,पहलेजाघाट ,नगर पंचायत के कालीघाट सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण बुधवार को किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बाढ़ आने से पूर्व सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण करने का आदेश दी गयी है जिससे आपदा में किसी प्रकार की कठिनाई आमजन को ना हो । इसके लेकर तैयारी की जा रही है साथ ही जिन जगहों पर कटाव होती हैं वैसे कटाव स्थलों का भी निरीक्षण किया गया ।