न्यूज4बिहार/सोनपुर :सोनपुर विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद के नेतृत्व में सोनपुर प्रखंड के परमानंदपुर, कल्याणपुर एवं शिकारपुर पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुलिस महानिदेशक,बिहार से मिलकर अपने क्षेत्र के तीन पंचायत नवसृजित थाना दरिहारा भुआल में शामिल किया गया है उसे यथावत सोनपुर थाना क्षेत्र में रहने देने हेतु आवेदन पत्र दिया।दिए गए आवेदन पत्र में विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा कि सारण जिला के दरियापुर प्रखंड अंतर्गत नवसृजित थाना दरिहारा भुआल में सोनपुर थाना क्षेत्र के तीन पंचायत यथा-परमानंदपुर, कल्याणपुर एवं शिकारपुर को शामिल किया गया है। जो सोनपुर थाना, प्रखंड एवं अनुमंडल मुख्यालय तथा रेफरल अस्पताल के चौहद्दी में पड़ने वाले पंचायत है। उसे 15 से 20 किलोमीटर दूर उल्टा नवसृजित थाना दरिहारा भुआल मे शामिल किए जाने से लोगो मे क्षोभ एवं आक्रोश व्याप्त है। क्योंकि उक्त पंचायत सोनपुर प्रखंड एवं सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है, साथ ही भविष्य में पटना के विस्तारित नक्शे में होगा। इसलिए पटना के करीब के लोगों को परसा में करना कहीं से व्यवहारिक कार्यवाही नहीं प्रतीत होता है। साथ ही पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण ने अपर पुलिसमहानिदेशक( विधि-व्यवस्था ) बिहार, पटना को प्रतिवेदन भेजा है।जिसमें विधायक डॉ•रामानुज प्रसाद के दिए गए आवेदन मे बताई गयी समस्या के आलोक में जिला अधिकारी, सारण एवं पुलिस अधीक्षक,सारण के संयुक्त हस्ताक्षर से पुलिस उप महानिदेशक निरीक्षण सारण को दिए गए प्रतिवेदन के माध्यम से प्रशासनिक एवं अपराध नियंत्रण,विधि- व्यवस्था संधारण तथा भौगोलिक दृष्टिकोण से सोनपुर थाना के परमानंदपुर,शिकारपुर एवं कल्याणपुर पंचायत के सभी गांव को सोनपुर थाना में सम्बद्ध रखने को कहा गया है।