Search
Close this search box.

मशरक के चरिहारा गांव में जमीन पर कब्जा करने से रोकने पर मा- र- पी- ट, 2 घायल सदर रेफर

न्यूज4बिहार : मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव में जमीन पर दबंग के द्वारा बास गाड़ कब्जा करने के दौरान रोकने के दौरान जमकर मारपीट में 2 युवक घायल हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी त्रिलोका नंद तिवारी के दो पुत्र 27 वर्षीय राहुल कुमार तिवारी और 22 वर्षीय निरज कुमार तिवारी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर घायल के सर पर लगें गहरे जख्म की वजह से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल ने बताया कि उनका मकान चरिहारा गांव में बना हुआ है उसी के पास की जमीन पर बांस गाड़ कब्जा किया जा रहा था कि उसी को रोकने के दौरान मारपीट में धारदार हथियार से मारपीट की जानें लगीं और पप्पू उपाध्याय और राजू उपाध्याय ने उसके सर पर वार कर दिया गया जिसमें वह घायल हो बेहोश हो गया वही उसे बचाने आए भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया।

Leave a Comment