न्यूज4बिहार/सारण: रविवार को छपरा, मरहौरा तथा इसुआपुर प्रखण्ड क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। घंटे भर हुई तेज बारिश ने सुख रहे धान के फसल व बिचड़े को बचाया। तो वही धान के खेतो में निकले दरार से सुख रहे खरीफ फसल को जीवित रखने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता विजय राय ने कहा कि इसुआपुर प्रखंड के किसानो के प्रति केंद्र सरकार व बिहार सरकार की दोहरी नीति के कारण किसान परेशान हैं। ज्ञात हो की नहर में एक बूंद पानी नही है और सरकार के द्वारा पिछले दिनों अरबों रुपया खर्च कर नहर का पक्का निर्माण कराया गया जो आज उस नहर मे पानी के जगह सिर्फ बंजर घास दिख रहा है और किसान रोने को मजबूर हैं। उन्होंने 48 घंटो के उक्त नहर में किसानो के फसलों की सिंचाई के लिए पानी की मांग बिहार सरकार से की है ऐसा नहीं होने पर धरना प्रदर्शन किये जाने की बात कही।