न्यूज4बिहार/सारण: स्थानीय मढौरा हाई स्कूल के मैदान में शनिवार को अनुमंडल स्थापना दिवस सह मढौरा महोत्सव का विधिवत आगाज हो गया। इस समारोह का उद्घाटन पदाधिकारियों ने दीप जलाकर किया । इस दौरान बोलते हुए अतिथियों ने मढौरा के स्वर्णिम इतिहास को याद किया और कहा कि मढौरा का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है। मढौरा काफी पहले से ही औद्योगिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक गतिविधियों का केंद्र रहा है और आजादी की लड़ाई के इतिहास में भी मढौरा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस मौके पर भिखारी ठाकुर रंगमंडल के द्वारा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।
इस उद्घाटन समारोह में ये लोग थे मौजूद
इस समारोह में जिला आपूर्ति पदाधिकारी व जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के साथ साथ मढौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार, डीसीएलआर रविशंकर शर्मा, डीएसपी इंद्रजीत बैठा, एडिशनल एसडीओ नलिन प्रताप राणा, बीडीओ सुधीर कुमार, सीओ रविशंकर पांडेय,नगर के कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र मोहन, मुख्यपार्षद रूबी सिंह, उपमुख्य पार्षद धीरज कुमार, नबी अहमद, अरुण सिंह, ओमप्रकाश सिंह सहित अनुमण्डल के अनेक पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।