कन्हैया कुमार सिंह कि रिर्पोट सारण
मशरक (सारण)मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के बेनछपरा दलित बस्ती में बृहस्पतिवर के दोपहर में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से 5 फुशनुमा घर जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से दोपहर में आग लग गया, आग लगने के बाद चारों तरफ हाहाकार मच गया, स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, साथ ही साथ मशरक थाना में सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य किया, आग बुझते बुझते घर में रखा हुआ अन्न ,कपड़ा, दो बकरी सहित करीब 2 से ढाई लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया। घर जलने वालों में मुख्य रूप से मिथिलेश राम पिता स्वर्गीय नथुनी राम, मीना देवी पिता स्वर्गीय सत्यनारायण राम, प्रभु राम पिता दशरथ राम, सुदर्शन राम पिता नयन राम बताया जा रहा है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रंजन कुमार सिंह ने पीड़ित परिवारों के लिए अंचल कार्यालय से अभिलंब सहायता राशि की मांग किया है, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि यह परिवार बहुत ही गरीब है। दैनिक मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं, इस अग्निकांड से बहुत काफी नुकसान हुआ है सभी परिवार का खाने पीने के सामान से लेकर घर में रखा गया सभी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है।