Search
Close this search box.

रामनवमी को लेकर मढ़ौरा डीएसपी ने मशरक में किया फ्लैग मार्च, हर स्थिति पर नजर

न्यूज4बिहार/सारण :रामनवमी को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के माहौल में मनाने के लिए मंगलवार को मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। मौके पर मशरक प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश चौधरी,अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान आशुतोष कुमार,दारोगा वाल्मीकि प्रसाद यादव,प्रमोद कुमार,जमादार विपिन कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। इस दौरान मढ़ौरा डीएसपी के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने आम लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि राम नवमी के मौके पर कई मंदिरों में जुलूस का भी आयोजन किया गया है। रामनवमी पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही उन्होंने कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन के द्वारा रामनवमी की सुरक्षा को देखते हुए विशेष रूप से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो 24 घंटे कार्य कर रहा है। आपकों बता दें कि जिला प्रशासन रामनवमी को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को विभिन्न थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में सभी पूजा समिति को सारे नियमों की जानकारी दे दी गई है। इसके साथ ही धारा 107 के तहत दर्जनों लोगों पर कारवाई की गयी हैं मढ़ौरा डीएसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहां कि किसी भी स्थिति में में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Comment