10वी और 12वी के विद्यार्थियो के बीच मुखिया द्वारा दिया गया स्टडी कीट।

न्यूज4बिहार/सारण:इसुआपुर प्रखंड के डटरा पुरसौली के मुखिया अजय राय द्वारा गुरुवार को सुबह अपने पंचायत क्षेत्र के प्यारेपुर दरवां पूरब टोला में अगले माह में मैट्रिक और इंटर के परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को को स्टडी कीट का वितरण किया गया जिसमें मॉडल पेपर , पेन, कट्टर,पेंसिल सहित अन्य सामग्री उपलब्ध थे ।विदित हो को श्री राय ने लगातार शिक्षा जैसे मुद्दो को केंद्रित करते हुए सुधार हेतु लगातार इसमें नए नए पहल करते रहते है जिसका परिणाम धरातल पर देखने को मिल रहा है।इस बार इनके द्वारा बच्चो को तैयारी करने के लिए मॉडल कीट दिया गया जिससे बच्चो को परीक्षा की तैयारी करने में शहूंलियत हो सके और परिणाम बेहतर हो।

वही इनके द्वारा किए गए कार्यों को पूरे सारण में सराहना की जा रही है। मौके पर अजय राय ने कहा कि मेरा लक्ष्य है की मैं शिक्षा और स्वास्थ पर ध्यान केंद्रित करते हुए बेहतरी के लिए कार्य करू और समाज को कुछ बेहतर दे सकू जिससे की सामाजिक परिवर्तन किया जा सके और नए शिक्षित और समृद्ध समाज की स्थापना की जा सके इस मौके पर स्थानीय वार्ड सदस्य मेहंदी इमाम हसन, मोगाल अंसारी,मुबारक हुसैन, नूर हसन संसारी, अख्तर हुसैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment