न्यूज4बिहार : 28 सितम्बर को शहीद – ए – आजम भगत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर भगत सिंह युवा क्लब एवं एआईवाइएफ द्वारा शहीदे – ए- आजम भगत सिंह की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया और एआईवाइएफ के प्रदेश अध्यक्ष संजीत सुमन ने कहा भगत सिंह ने समाज के जिन बड़े खतरों सांप्रदायिकता और जातिगत भेदभाव पर आजादी से पहले बोला था आज भी एक सदी बीत जाने के बाद समाज के सामने एक बड़े खतरे के रूप में खड़े है। ये खतरे समाज में नफरत का माहौल बना रहे है, नफरत इस तरह से आगे बढ़ गई है कि हत्याओं को भी जायज ठहराया जा रहा है। इस सांप्रदायिकता और जातिगत भेदभाव के खिलाफ हमें लड़ने की जरूरत है तभी एक देश और समाज के रूप में हम विकसित हो पाएंगे।
एआईवाइएफ के जिला सचिव रूपेश राज ने कहा कि इस समय में सरकार का सबसे बड़ा हमला शिक्षा पर हो रहा है। सरकार ऐसी नीतियां बना रही है कि जिसके पास पैसा होगा वही शिक्षित हो सकेगा। शिक्षा पर ये हमला गरीबों, वंचितों और महिलाओं के लिए शिक्षा के रास्ते बंद करेगा। सरकार की नीतियों के कारण अमीर और गरीब की खाई बढ़ती जा रही है, जिसका असर शिक्षा पर भी पड़ा है। इस लिए देश के एक बहुत बड़े हिस्से के शिक्षा के अधिकार के लिए भगत सिंह की तरह हमारी पीढ़ी को भी लड़ने की जरूरत है। तभी हम एक शिक्षित और वास्तव में विकसित समाज को बना पाएंगे। साथ ही कहा कि भगत सिंह ने एक विद्यार्थी जीवन में ही देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और हंसते हंसते देश के लिए शहीद हो गए। आज इस देश और हमारे राज्य को बहुत सारे भगत सिंहों की जरूरत है ताकि हेलंग की महिलाओं और अंकिता भंडारी जैसी बच्चियों की न्याय की लड़ाई को जीता जा सके।
युवाओं ने कहा कि भगत सिंह युवाओं के हीरो है। हम भगत सिंह को अपना आजादी का नायक चुनते है। इस लिए अपने नायक का अनुसरण करते हुए हमे हर गलत के खिलाफ लड़ने की ओर संघर्ष करने की जरूरत है। पुष्पांजलि सभा में एआईवाईएफ के प्रदेश अध्यक्ष संजीत सुमन, जिला सचिव रूपेश राज, भाकपा अंचल मंत्री मिहिकलाल यादव, मिडिया प्रभारी शंकर कुमार बंटी, अनरूद कुमार, रंजन कुमार,दिपक कुमार राजा आलम, श्रवण कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे