कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट सारण।
मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली चकिया गांव में रविवार को दरवाजे पर बैठें छपरा और मढ़ौरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है वही बचाने गये पिता मढ़ौरा न्यायालय के अधिवक्ता दुधनाथ सिंह और मां को भी मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया गया। मामले में गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता मंटू सिंह पिता दुधनाथ सिंह गांव दुरगौली चकिया गांव निवासी ने इलाज के दौरान बताया कि वे रविवार की छुट्टी में दरवाजे पर बैठ बात चीत कर रहे थे कि उन्हीं के गांव के गोलू कुमार सिंह आधा दर्जन लोगों के साथ देशी पिस्टल और लाठी डंडे से लैश होकर मारपीट कर घायल कर दिए। वही बचाने गये अधिवक्ता दुधनाथ सिंह और मां से भी मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट का कारण बिजली विभाग में चोरी से बिजली जलाने का शिकायत दर्ज कराने को लेकर विवाद हैं। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।