????सांसद सिग्रीवाल की पहल पर डीआरएम ने कार्य को रोक देने का दिया आदेश
न्यूज4बिहार:इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर नंदा गांव स्थित रेलवे ढाला को बंद करने के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। जिससे अंततः ढाला नंबर 27 सी को बंद करने आए रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क्स सिधवलिया एस के सुमन तथा आरपीएफ बल को घंटों मशक्कत के बाद वैरंग वापस लौटना पड़ा। मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर इसुआपुर के बीडीओ सह सीओ पुष्कल कुमार भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।पूर्व में इसुआपुर बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष बद्री नारायण सिंह ने मोबाइल फोन से स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। तब सांसद ने विभागीय डीआरएम से बात की। जिसके बाद आरपीएफ छपरा रेंज के असिस्टेंट कमांडेंट अमित कुमार गुंजन अगौथर रेलवे ढाला पहुंचे तथा ग्रामीणों को डीआरएम के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि सांसद की पहल पर डीआरएम साहब ने यथास्थिति बहाल रखने का आदेश दिया है। पूर्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानीय पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह, पूर्व बीडीसी उमेश राय, राजेंद्र सिंह, नागेंद्र ओझा,अलख देव ओझा, विश्वनाथ ओझा, कौशल किशोर सिंह, विकास ओझा, मनोज यादव,आनंद ओझा, सोनू ओझा व अन्य सैकड़ों लोगों का कहना था कि यह रेलवे ढाला बंद हो जाने से ढाला के दोनों तरफ प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में जाने वाले बच्चों को रास्ते की परेशानी होगी। वहीं ढाला के पूर्व व पश्चिम स्थित बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर व देवी मंदिर में पूजा पाठ करने जाने में भक्तों को परेशानी होगी। साथ ही यह रेलवे ढाला प्रखंड,अंचल तथा थाना पर जाने वाली दर्जनों गांवों का संपर्क सड़क भी है। जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सांसद सिग्रीवाल की पहल पर रेलवे ढाला बंद नहीं होने देने पर स्थानीय लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया किया है।