न्यूज4बिहार(सारण) अमनौर प्रखण्ड के राम देनी मॉल अमनौर के सभागार में सारण स्नातक निर्वाचन व शिक्षक निर्वाचन चुनाव को लेकर महागठबंधन एक बैठक आयोजित हुई।जिसकी अध्यक्षता जदयू अध्यक्ष राम श्रृंगार सिंह ने किया।बैठक में मुख्यरूप से राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ राजा,सभी प्रखण्ड अध्यक्ष व पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।इस दौरान महागठबंधन के दोनों प्रत्यासी को चुनाव जीतने के लिए प्रखण्ड स्तर पर रणनीति बनाया।महागठबंधन के सभी साथियों से अपील किया कि चुनाव में नेता की जीत नही कार्यकर्ताओ की जीत होती है।संकल्पित होकर सभी को इस कार्य मे लग जाने की अपील किया।राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि मतदाताओ की आज समीक्षा बैठक था।जिस तरह से महागठबंधन के समर्थन मिल रहा है हमलोग भारी मतों से चुनाव जीतेंगे।36 वर्ष बनाम पांच वर्षो का मतदाता आकलन कर रहे है।जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि महागठबंधन की सरकार पर सबको भरोषा है,डॉ बीरेन्द्र बाबू ने छह वर्षो में जो कार्य किया वह 36 वर्षो में किसी ने नही किया।चाहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो,इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण हो या शिक्षकों की समस्या हो हर क्षेत्र में बिकाश का कार्य किया है।महागठबंधन के जनाधार देख विरोधी हताश है।बैठक में उप प्रमुख बिबेकानन्द राय, डॉ दिनेश कुशवाहा,बिकाश कुमार महतो,सुनील सिंह कश्यप,रामायण सिंह,सुरेश राम, फ़रियाज आलम,विश्वमोहन कुमार साह,उपेंद्र कुमार,ब्रजेश कुमार यादव,बीरेन्द्र राय शामिल थे।