- केंद्र सरकार अति पिछड़ा, पिछड़ा बिरोधी :-अल्ताफ
न्यूज4बिहार/छपरा: केन्द्र की मोदी सरकार अति पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग छात्रों के साथ नाइंसाफी कर रही है, केंद्र सरकार द्वारा अति पिछड़ा एवं पिछड़ा मद की राशि को बंद कर दिए जाने से गरीब मेधावी छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। उक्त बातें जिला जदयू के अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने शनिवार को स्थानीय नगरपालिका चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कही। पुतला दहन कार्यक्रम जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जदयू उमेश कुशवाहा के निर्देश पर आयोजित किया गया था। जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने पुतला दहन कार्यक्रम समाप्ती के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 2015 के बाद केन्द्र सरकार की गलत निति के कारण अति पिछड़ा एवं पिछड़ा मद छात्रवृति योजना की राशि बंद कर दिया गया है। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि वर्ष 2011 से 15 तक ऐसा दौड़ था कि आर्थिक रुप से कमजोर अभिभावक भी छात्रवृति के सहारे अपने बच्चों को इंजीनियर बना देते थे। उस समय हर छात्र को पचास हजार से एक लाख तक कल्याण विभाग के माध्यम से छात्रवृति के रुप में मिल जाता था। पीएम मोदी और आमित साह का पुतला दहन करते हुए जदयू जिला अध्यक्ष अलताफ आलम राजू ने जमकर विरोध जताते हुए अति पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों के साथ नाइंसाफी बताया। उन्होंने केन्द्र सरकार को पुजिपतियों की सरकार बताते हुए इसे गरीब विरोधी सरकार करार दिया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अल्लाफ आलम राजू ने किया। इस अवसर पर बड़ी तादादद में जदयू के पदाधिकारी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिसमें जयप्रकाश यादव, सुरेश कुमार सिंह, सत्यप्रकाश यादव,राजेश त्यागी,चंद्रभूषण पंडित, डॉ0 इंद्रकान्त विश्वकर्मा,कुसुम देवी, मनोज पटेल रविंदर सिंह, ई0 प्रभास संकर, सकीला बानो, लालमुनी देवी, छठीलाल प्रसाद, रवि प्रकाश,दिलीप ठाकुर,गुड्डू खान,सम्भु मांझी,डॉ0 जयप्रकाश भारती,दिगंबर तिवारी,ईश्वर राम,सुनील कुशवाहा,सादाब आलम मुन्नू,जहागीर आलम मुन्ना, बर्जेश सिंह,वसीम खान,पवन वर्मा,संतोष शर्मा,भोलू शर्मा,सुनील शर्मा,सदाम हुसैन, अमजद अली,जाकिर अली अंसारी,इत्यादि सम्मलित थे।