Search
Close this search box.

आजादी के सालों बाद भी छकरबंधा में नहीं है मोबाइल टॉवर

  • आजादी के सालों बाद भी छकरबंधा में नहीं है मोबाइल टॉवर, प्रशांत किशोर ने 2 महीने में लगवाने का किया वादा.

गया/इमामगंज: बिहार विधानसभा उप-चुनाव को लेकर जन सुराज के सूत्रधार और पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर 3 नवंबर को गया के इमामगंज के डुमरिया प्रखंड पहुंचे, जहां उन्होंने छकरबंधा गांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की, इस बार वोट आप सभी को अपने– अपने बच्चों के भविष्य को ख्याल में रखकर देना है। वहीं छकरबंधा गांव में 2 महीने में मोबाइल टॉवर लगाने की सौगात भी दे डाली। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से बात कर के पता चला कि आजादी के 75 साल बाद भी इस गांव में अभी तक एक भी मोबाइल टावर नहीं लगा है। गांव की बदहाली और स्थिति को देखते हुए प्रशांत किशोर ने लोगों से वादा किया कि आपको वोट जिसे देना है दीजिए मैं अपने तरफ से आश्वस्त करता हूं कि दो महीने में अपने संसाधन और खर्च पर इस गांव में मोबाइल टॉवर लगवा कर दूंगा। इसी कड़ी में इमामगंज प्रत्याशी जितेंद्र पासवान भी लगातार घर–घर जाकर लोगों से मुलाक़ात कर रहे हैं, उनकी परेशानियों को समझ रहे हैं और संभव मदद करने के बात कर रहे हैं।

साथ ही साथ बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज प्रत्याशी मोहमद अमजद ने घर-घर जाकर लोगों से जनसंवाद किया, जिसमें गया शहर, केंदुई, लक्ष्मीपुर, अम्बेडकर मोर, शाकिरबीघा धनवान, और शेरपुर पंचायत के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया।

मोहमद अमजद ने अपनी प्राथमिकताओं में शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सुधार पर जोड़ दिया। उन्होंने वादा किया कि यदि जनता का समर्थन मिलता है, तो वह बेलागंज के विकास केलिए बुनियादी सुविधाएं मजबूत करेंगे और युवाओं के लिए बिहार में ही रोजगार की व्यवस्था करेंगे।

 

 

 

 

 

Leave a Comment