Search
Close this search box.

हरेश राय को Congress ने सौपी बड़ी जिम्मेदारी, देखें…

न्यूज4बिहार: भेलदी थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत के हकम निवासी तथा पूर्व मुखिया चुन्नीलाल राय के पोता हरेश राय को कांग्रेस के ओबीसी जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर उनके गांव हकमा में खुशी की लहर है. कांग्रेस से जुड़े हुए हरेश राय उनके कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है सारन जिला ओबीसी जिला अध्यक्ष के पद पर उन्हें मनोनीत किया गया बताते चले कि हरेश राय लगातार सामाजिक कार्य मे बढ़कर हिस्सा लेते हैं क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता भी काफी अच्छी मानी जाती है कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए लगातार कई वर्षों से वह पार्टी एवं संगठन के विस्तारित कारण में भी अहम भूमिका निभाते हैं कल उन्हें लेटर देकर सारन जिला का ओबीसी जिला अध्यक्ष पर पर मनोनीत किया गया तथा ओबीसी समुदाय के वोट बैंक तथा उनके समस्याओं निदान करना उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी सारन जिला ओबीसी जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने से उनके गांव अमनौर प्रखंड के कोरेया पंचायत के लोग काफी खुश है. तथा वही तलवार पंचायत के मुखिया पंकज कुमार राय तथा मदारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शंभू नाथ द्विवेदी तथा कोरिया पंचायत के पूर्व BDC बीना देवी कासिम अंसारी पूर्व शिक्षक रंजन यादव हरेश कुमार राय को.फोन कर बधाई दी.

Leave a Comment