Search
Close this search box.

नीतीश में देश का नेतृत्व करने की पूरी क्षमता : ललन

न्यूज4बिहार/पटना:एनडीए के खिलाफ बने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा इसे लेकर अलग अलग तरह के दावे किए जाते रहे हैं। अब इसी को लेकर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह का एक बयान आया कि नीतीश कुमार में देश का नेतृत्व करने की पूरी क्षमता है। जदयू के अधिकारिक सोशल मीडिया हेंडल से हुए एक वीडियो पोस्ट में ललन सिंह कहा रहे 1 हैं कि आपने एक ऐसा नेता दिया है जो पूरे देश का नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं। उनके इस सम्बोधन को अब इससे जोड़कर देखा जा रहा है कि वे नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री पद का दावेदार बता रहे हैं। हाल ही में पटना विश्वविद्यालय के एक समारोह में नीतीश कुमार के सम्बोधन के बाद भी उनके समर्थकों ने देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो का नारा लगाया था। हालांकि सीएम नीतीश बार बार इससे इनकार करते रहे हैं कि वे देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना रखते हैं। वहीं अपने सम्बोधन में ललन सिंह कहते हैं कि नीतीश कुमार पहले विधायक बने फिर 5 बार सांसद बने। वे केंद्र सरकार में रेल, कृषि, भूतल परिवहन जैसे विभागों के मंत्री रहे। लेकिन इतने लंबे समय तक मंत्री रहने के बाद भी आज तक किसी में इतनी ताकत नहीं है जो नीतीश कुमार पर कोई दाग लगा दे। ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के जीवन का उद्देश्य सेवा बताया। नीतीश कुमार पिछले 17 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन आज तक उन पर कोई किसी प्रकार से ऊँगली नहीं उठा सकता है।

Leave a Comment