Search
Close this search box.

नीतीश किसी भी गठबंधन के लिए बोझ जैसे : सुशील मोदी

न्यूज4बिहार/पटना: राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के अवसर पर आयोजित राष्ट्रपति के रात्रिभोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सम्मिलित होने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी भेंट का चुनावी राजनीति से कोई वास्ता नहीं है। अब भाजपा को नीतीश की कोई आवश्यकता नहीं है। 2022 में हुए तीन विधानसभा क्षेत्रों के उप चुनाव ने सिद्ध कर दिया कि नीतीश कुमार अपना जनाधार और वोट ट्रांसफर करने की क्षमता खो चुके है। वे किसी गठबंधन के लिए बोझ हैं। उन्होंने कहा कि रात्रिभोज में तो मुख्यमंत्री के नाते ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और सुक्खू भी पहुंचे थे। नीतीश कुमार को लेकर बिहार में मनमाना को राजनीतिक अर्थ निकाला जा रहा है, ताकि कांग्रेस और राजद पर दबाव बनाया जा सके।

Leave a Comment