Search
Close this search box.

तेजस्वी ने दूसरे दिन भी की बैठक, चुनाव को लेकर तैयार रहने का निर्देश

  न्यूज4बिहार : आगामी लोकसभा चुनाव लेकर राजद अब पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। राजद ने अपने संगठ को मजबूत और धार देने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में दूसरे दिन भी बैठक की। बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर हुई। बैठक में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई नेता मौजूद थे। दक्षिण बिहार के चार प्रमंडलों की बैठक में क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष सहित मंत्री और प्रवक्ता भी बैठक में शामिल हुए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में सक्रिय सदस्य बनाने पर जोर दिया गया है। जिन विधायकों एवं जिलाध्यक्षों ने अबतक सक्रिय सदस्य नहीं बनाया है उन्हे सख्त निर्देश दिया गया है। चुनाव कभी भी हो सकता है इसे देखते हुए जल्द से जल्द सक्रिय सदस्य बनाने का कार्य पूरा करने को कहा गया है। बूथ स्तर तक कमिटि को मजबूत करने पर जोर दिया गया है।

Leave a Comment