न्यूज4बिहार/ पटना : राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि इधर न्यायपालिका के दो फैसलों ने भाजपा और मोदी सरकार को बहुत पीछे ढकेल दिया है। राहुल गांधी के मामले सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया। मानहानि के मामले में दो वर्ष की सजा की वजह से लोक सभा की उनकी सदस्यता चली गयी थी। मानहानि के मामले में यह अधिकतम सजा है। जानकार बता रहे हैं कि आज तक अवमानना के किसी भी मामले में किसी को दो वर्ष की सजा नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में लिखा है कि इस मामले में सजा देने वाली अदालत ने अपने फैसले में यह नहीं बताया है कि अधिकतम सज़ा क्यों दी जा रही है। इस सजा से राहुल गांधी की सिर्फ लोकसभा की सदस्यता ही नहीं गई बल्कि दो वर्ष की सजा के बाद कानूनी प्रावधान के मुताबिक उनको अगले छः वर्षों के लिए चुनाव लड़ने से भी वंचित करने की कोशिश की गई। इन सबके बावजूद राहुल जी ने इस फैसले के बाद जिस धीरज और गरिमा के साथ अपने आप को पेश किया वह मौजूदा राजनीति में दुर्लभ है। दूसरा फ़ैसला पटना हाईकोर्ट का है। बिहार सरकार द्वारा जातीय सर्वेक्षण पर हाईकोर्ट ने अपना रोक को हटा दिया है। श्री तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी तथा बिहार के जातीय सर्वेक्षण के पक्ष में गया। न्यायालय के फैसले से भाजपा और मोदी सरकार द्वारा वे न्यायालयों के दुरुपयोग का षड्यंत्र उजागर हुआ है। इन नवनि न फैसलों से इंडिया गठबंधन को काफी लाभ हुआ है और भाजपा का ग्राफ बहुत नीचे गया है।