न्यूज4बिहार/पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर धर्मनिर्पेक्षता का संदेश दिया है। श्री यादव ने मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलुस को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास में बुलाया। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। लालू प्रसाद ने आगे बढ़कर लोगों का स्वागत किया और जुलूस में शामिल हुए। शोक के इस जुलूस में सबके साथ इमाम हुसैन की शहादत को याद किया । इस दौरान वे काला कपड़ा पहने हुए थे। काला कपड़ा शोक का प्रतीक माना जाता है और जुलूस में शामिल लोग भी काला कपड़ा पहनते हैं। दरअसल, मुहर्रम का महीना इस्लाम धर्म में शोक के रूप में जाना जाता है । इमाम हुसैन की शहादत करपुर पर शोक व्यक्त करते हुए शिया मुस्लिम मौत काले कपड़े पहनकर जुलूस निकालते हैं. इस दिन को कुबार्नी के रूप में याद किया जाता है, साथ ही इस दिन ताजिया निकाले जाते हैं।