न्यूज4बिहार/पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की बात करने वाले नीतीश कुमार अब चुप है। चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बड़े भाई की तरह छोटे भाई को भी जेल जाना पड़ेगा। जब भाजपा सरकार में थी तो ढाई लाख की रिक्तियां बना कर दी गई थी। उस पर आज तक कुछ नहीं हुआ नीतीश कुमार की सरकार सब लटका कर रखें है। 1885 स्कूलों का अपना भवन नहीं है। दारू और बालू के तस्कर सब मिले हुए है। जातीय जहर की लहर नहीं चलने वाली है।