Search
Close this search box.

सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

न्यूज4बिहार/पटना: भाजपा ने सासाराम के रेलवे मैदान में रविवार को आयोजित सम्राट अशोक जयंती समारोह को स्थगित कर दिया है। जिसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आने वाले थे। पार्टी ने यह निर्णय सासाराम में रामनवमी पर उपद्रव के बाद धारा 144 लागू होने के कारण लिया है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार को यह जानकारी दी। दूसरी सभा कार्यकर्ता सम्मेलन और लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत नवादा के हिसुआ में होगी।

वही चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार की प्रशासनिक विफलताओं के कारण केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा है। इस संबंध में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल विश्वनाथ से मिलकर नीतीश के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

चौधरी ने यह भी कहा कि इस घटना पर अंकुश लगाने के लिए ना तो कोई बिहार सरकार के केंद्र सरकार से कोई अतिरिक्त सुरक्षा मांगी और ना ही उस पूरे इलाके में प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।

Leave a Comment