न्यूज4बिहार/पटना: गया के गहलौर में पहाड़ काटकर रास्ता बनाने वाले दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिला। इस मांग को लेकर बाबा दशरथ मांझी उद्यान एवं सेवा संस्थान के द्वारा गया से नई दिल्ली तक 1200 किलोमीटर की पदयात्रा भी निकाली गई थी जो शनिवार को ही नई दिल्ली पहुंची थी। पदयात्रा के नई दिल्ली पहुंचने पर जंतर मंतर पर धरना कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।