Search
Close this search box.

हिंदुओं का दुर्बल रहना अपराध, दशहरे पर RSS चीफ ने सरकार को दिया बड़ा संदेश.  

न्यूज4बिहार:नागपुर में दशहरा रैली के मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कहा कि वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की परंपरा दोहराई जा रही है। इसके पीछे कट्टरपंथी सोच है। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू दुर्बल है तो वह अत्याचार को आमंत्रण देता है। ऐसे में हिंदुओं को संगठित और मजबूत होना होगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में ऐसी चर्चा चल रही है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान को साथ लेना चाहिए क्योंकि उसके पास न्यूक्लियर वेपन हैं। बता दें कि दशहरे के मौके पर शस्त्रपूजा के इस कार्यक्रम में इस बार इसरो के पूर्व प्रमुख के राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

  • पाकिस्तान पर भी बरसे भागवत.

भागवत ने कहा, ‘कई देशों को लगता है कि भारत आगे बढ़ रहा है। वे उत्पात भी करने वाले हैं। दूसरे देशों में कई तरह के उत्पात खड़े करना, यह सब दुनिया में चलता रहता है। यह दुनिया की रीति बन गई है। हमारे पड़ोस में ही, बांग्लादेश में क्या हुआ। उसके कुछ तात्कालिक पहलू हैं। लेकिन इतना बड़ा उत्पात ऐसे ही नहीं होता। जिनका विषय है वे उसपर चर्चा करें। लेकिन उत्पात के कारण वहां के हिंदू समाज पर होने वाले अत्याचारों की परंपरा को दोहराया गया। पहली बार हिंदू संगठित होकर सामने आया इसलिए कुछ बचाव हो गया। कहीं कुछ गड़बड़ हो तो दुर्बलों पर अपना गुस्सा निकालने की कट्टरपंथी सोच जब तक जिंदा है, वहां के अल्पसंख्यकों पर तलवार लटकती रहेगी। विश्व भर के हिंदुओं को भारत की सरकार की सहायता मिलनी चाहिए। हिंदू समाज को भी ध्यान रखना चाहिए कि दुर्बल रहना और असंगठित रहना अपराध अगला लेख है। अगर हम दुर्बल हैं तो अत्याचार को आमंत्रण दे रहे हैं। ऐसे में जहां भी हैं वहां संगठित करना जरूरी है।’

Leave a Comment