नयी दिल्ली: इस बार साईबर हैकरों ने भारत के सुप्रीम कोर्ट को निशाना बनाया है। सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूव चेनल को हैकरों ने हैक कर उसके सारे सुनवाई के विडियों डीलीट कर दिए। साथ ही उस चैनल पर अब अमेरिका के क्रिप्टो करेंसी रिपल का विडियो प्रसारित हो रहा है। वहीं इस प्रकार भारत के शीर्ष न्ययालय में हुई सेंधमारी के बाद साइबर सुरक्षा में लगी टीम सक्रिय हो गई है। भरत की सुरक्षा एजेंसी चैनल को हैकर्स से मुक्त करने के लिए टीम अपनी कार्रवाई कर रही है। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को किसी ने हैक कर लिया है। इस चैनल को ओपन करने पर उस पर अमेरिका का वीडियो चल रहा है।
वहीं सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के सारे वीडियो गायब हैं। उस पर अमेरिकी कंपनी ‘रिपल लैब्स’ के क्रिप्टोकरेंसी XRP का ऐड वीडियो शो कर रहा है। ये बेहद चिंता का विषय है। हमारी इंटरनेट पर बढ़ती निर्भरता कहीं न कही हमें खतरे में डाल रही है। कुछ दिनों पहले भी ऐया ही साईबर हमला पूरे विश्व के ईंटानेट पर हुआ था जिसमें बैंकिंग सिस्टम ध्वस्त हो गयी थी। हाल के दिनों में लेबनान में एक साथ सैकड़ो पेजर को साईबर अटैक के द़वारा ब्लास्ट करा दिया गया। वहीं हर रोज दुनिया भर में लाखों साइबर हमले हो रहे हैं। महत्वपूर्ण संस्थानों, निजी कंपनियों के पोर्टल हैक कर लिया जा रहा है। इसे लेकर साइबर सुरक्षा की मजबूत इंतजाम की जरुरत है।