Search
Close this search box.

बदलाव के लिए बेचैन है बिहार की जनता – संजय ठाकुर

रिपोर्ट: संतोष राउत मोतिहारी । जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कहा है कि बिहार की जनता सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से खार खाए हुई है और बदलाव के लिए बेचैन है। बिहारियों के सामने प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जन सुराज से काफी उम्मीदें हैं और जन सुराज ही बेहतर राजनीतिक विकल्प है। उक्त बातें आज यहां ढाका प्रखण्ड के पचपकडी़ में पीके यूथ क्लब के सिकरहना अनुमंडल अध्यक्ष इफ्तेखार आलम द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर जी की सोंच को सभी बिहारियों को समझना होगा और उनके बताए रास्ते पर चल कर ही हम सभी का तथा हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा। श्री ठाकुर ने स्पष्ट किया कि पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर जी को सुनने, देखने और स्वागत करने हेतु जन सैलाब उमड़ रहा है और लोग जात पात और धर्म मजहब की सीमा तोड़ कर जन सुराज के विचारों से प्रभावित हो रहे हैं उससे यह साबित हो रहा हैं।

Leave a Comment