रिपोर्ट: चंदन कुमार चंचल।
News4Bihar/सारण:(तरैया)- प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का वजन, ब्लड टेस्ट, हाइट, यूरीन, हेमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस-बी, ब्लड सूगर, एचआईवी आदि की जांच की गयी। जांच के बाद गर्भवती महिलाओं को आयरन फॉलिक एसिड एवं कैल्शियम की दवाइयां भी दी गई। रेफरल अस्पताल तरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का प्रत्येक माह की 9 तारीख को आयोजन होता है। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत 104 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई साथ ही उन्हें उचित सलाह दिया गया कि गर्भवस्था के दौरान उन्हें कैसा खान-पान करना है तथा कैसे रहना है। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद, डॉ अमरजीत कुमार, डॉ ए. अंसारी, लैब टेक्नीशियन राहुल कुमार, अस्पताल गार्ड गणेश राय, अमरनाथ राय समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।