Search
Close this search box.

Gopalganj : शराब के साथ दो महिलाओं सहित चार गिरफ़्तार।

News4Bihar (गोपालगंज): कुचायकोट थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम क्षेत्र के सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास दो महिलाएं समेत चार लोगों को 8.6 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपित उत्तर प्रदेश से ट्रेन से शराब के लेकर आए थे। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कुचायकोट पुलिस की एक टीम थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार में क्षेत्र भ्रमण पर थी। इस दौरान सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास दो महिलाओं समेत चार लोगों को संदिग्ध स्थिति में पाकर पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली थी उनके पास से 8.6 लीटर शराब जब्त की गई। इसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव निवासी इदरीश आलम तथा मुन्ना आलम और उचकागांव थाना क्षेत्र की जगन्नाथा गांव निवासी मंजू देवी तथा मालती देवी शामिल हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया।

Leave a Comment