Search
Close this search box.

शी को तानाशाह बताया, जर्मनी से चीन नाराज़

न्यूज डेस्क: जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग को तानाशाह कहा था जिस पर सोमवार को चीन ने जर्मनी के सामने राजनयिक विरोध दर्ज कराया। अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान बेयरबॉक ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अगर पुतिन यह युद्ध जीत जाते, तो यह दुनिया के दूसरे तानाशाहों, शी जैसे, चीनी राष्ट्रपति के लिए क्या संकेत होता? इसलिए यूक्रेन को यह युद्ध जीतना होगा।’ चीनी विदेश मंत्रालय ने बेयरबॉक की टिप्पणियों पर  आपत्ति जताते हुए कहा कि ये टिप्पणियां खुला राजनीतिक उकसावा थीं। मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने जवाब देते हुए कहा, ‘हम जर्मन पक्ष की टिप्पणियों की निंदा करते हैं और उन्हें खारिज करते हैं जो बेतुकी और बेहद गैर- जिम्मेदाराना हैं।’ माओ ने कहा कि यह बयान तथ्यों के उलट है और राजनयिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन हैं। चीन ने जर्मनी के सामने राजनयिक विरोध दर्ज कराया है। इस साल की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी शी चिनफिंग को तानाशाह कहा था। 70 साल के शी को माओ त्से तुंग के बाद सबसे शक्तिशाली चीनी नेता का टैग मिला है।

Leave a Comment