यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई कर आस्था ने किया क्षेत्र का नाम रोशन।
न्यूज4बिहार / छपरा : सारण जिले की सतजोड़ा गांव निवासी शिक्षक ज्ञानेंद्र नाथ त्रिवेदी एवं शिक्षिका कुमारी नीलू पांडेय की बेटी आस्था ने यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई कर जिले का नाम रोशन की। बताते चलें कि आस्था एक अखबार के पत्रकार संजय कुमार पांडेय की भांजी है। आस्था का एकेडमी केरियर भी काफी शानदार रहा है । वह मैट्रिक की परीक्षा आर पी एस पब्लिक स्कूल पटना से तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा बहादुर पुर कॉलेज ,बहादुर पुर (सारण) से उत्तीर्ण करने के बादअमेठी विश्वविद्यालय नोएडा से बीएससी फॉरेंसिक साइंस एवं एमएससी फॉरेंसिक साइंस नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर, गुजरात से की है। उन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई करके क्षेत्र का नाम रोशन की। आस्था ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा रिटायर्ड प्रधानाचार्य गिरीन्द्र नाथ त्रिवेदी अपनी दादी कांति त्रिवेदी अपनी मां, पापा, गुरु जन एवं सगे संबंधियों को दी है।