Search
Close this search box.

अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से होंगे चार वर्षीय स्नातक में नामांकन.

छपरा सदर: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में नामांकन हेतु आवेदन की प्रक्रिया अब तेज गति से चल रही है। इस बीच नामांकन के लिए आवेदन की तिथि विस्तारित किए जाने के बाद प्रतिदिन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सत्र- 2024-28 में स्नातक में नामांकन सीबीसीएस के तहत चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए किया जा रहा है। इसके लिए राजभवन द्वारा पूर्व में ही ऑर्डिनेंस को मंजूरी प्रदान की जा चुकी है। यह नामांकन अभ्यर्थियों द्वारा प्लस टू या समकक्ष परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर तैयार किए गए मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

चार वर्षीय स्नातक (विज्ञान) पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए अभ्यर्थी को आईएससी/बिहार विद्यालय परीक्षा समिति या फिर राष्ट्रीय या राज्य बोर्ड के मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान संकाय में प्लस टू या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए।

वहीं चार वर्षीय स्नातक (वाणिज्य) पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए अभ्यर्थी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति या फिर राष्ट्रीय या राज्य बोर्ड के मान्यता प्राप्त संस्थान से आइ.ए/आई.कॉम/आई.एस.सी/प्लस टू या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

जबकि चार वर्षीय स्नातक (कला) पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए अभ्यर्थी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति या फिर राष्ट्रीय या राज्य बोर्ड के मान्यता प्राप्त संस्थान से आइ.ए/आई.कॉम/आई.एस.सी/प्लस टू या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

खास बात यह है कि सीबीसीएस के तहत स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सिर्फ उपर्युक्त परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा। इसमें आवेदन हेतु प्राप्तांकों की अन्य कोई बाध्यता नहीं है।

Leave a Comment