महिला अध्यक्ष का प्रभार सिता कुमारी को छात्रा प्रमुख बनी रागिनी कुमारी।
न्यूज4बिहार:मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा शुक्रवार को सीएम कॉलेज में बैठक कर सीएम कॉलेज के 25 सदस्य कार्यकरणी का घोषणा कर दिया गया हैं इस मौके पर एमएसयू के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना अध्यक्ष आदित्य मिश्रा जिला कॉलेज प्रभारी अनीश चौधरी नीरज भारद्वाज एमएलएसएम कॉलेज अध्यक्ष पिंटू ठाकुर व अमन पाण्डेय भी मौजूद रहे सभी ने सीएम कॉलेज इकाई का घोषणा करते हुए सभी नये सदस्यो को माला पहना कर सदस्यता पत्र सौंपा जिसमे कॉलेज प्रभारी के रूप में रजत रंजन को कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक कुमार झा को रवि रंजन कुमार पिंटू कुमार व सूरज कुमार को उपाध्यक्ष नितेश कुमार व प्रणव कुमार को सचिव रोहित पासवान आदर्श कुमार राय व मो• जीशान को उपसचिव राजा बाबू को महासचिव दुर्गेश कुमार झा व संदीप सिंह को संगठन मंत्री सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद साकिब को प्रवक्ता सुधांशु अमर को कोषाध्यक्ष सत्यम महासेठ व संतोष कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी सीता कुमारी को सीएम कॉलेज महिला अध्यक्ष रागिनी कुमारी को छात्रा प्रमुख राज प्रियंका व ख़ुशी कपूर को सोशल मीडिया प्रभारी जबकि कार्यकरणी सदस्य के रूप में अंकित कुमार मनीष कुमार रितु राज सिरोमणि व शांतनु कुमार को नियुक्ति सौंपा गया हैं इस बाबत संगठन के सदस्यों ने कहा कॉलेज में छात्र सुविधा के नाम पर ज्यादा कुछ नहीं हैं संगठन कॉलेज में छात्र संघ चुनाव छात्रावास ई-पुस्तकालय कैंटीन फीस बढ़ोतरी महिला सुरक्षा असामाजिक तत्व का कॉलेज में प्रवेश बंद जैसे मांग को लेकर आंदोलन शुरू करने का काम करेगा इस आंदोलन को कॉलेज से विश्वविद्यालय तक ले जाने का काम किया जायेगा जिसके लिए आज सीएम कॉलेज इकाई का गठन किया गया हैं सभी नये पदाधिकारीयों ने कहा संगठन के विचारधारा को आगे ले जाते हुए मौजूदा राजनीति का स्वरूप बदलने का काम करेंगे छात्र आंदोलन का एक नया रूप देखने को मिलेगा जिसकी जिम्मेवारी हम सभी पर हैं जिसका निर्वाहन करने के लिए हम सभी तैयार हैं आने वाले एक सप्ताह में कॉलेज परिसर में छात्र संवाद कार्यक्रम रखा जायेगा जिसमे सेकरों छात्रों को संगठन से जोड़ कर कॉलेज के विभिन्न मांगो को लेकर आंदोलन शुरू करने का काम किया जायेगा जिसकी तैयारी में हम सभी लग चुके हैं।