न्यूज4बिहार : मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के बड़ी मुसहर टोली गांव के पास बेलवारी चवर में एक शख्स का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी सरयू राय का 28 वर्षीय पुत्र योगेन्द्र राय उर्फ गजेन्द्र के रूप में हुई । जो मशरक दक्षिण टोला गांव में किराए के मकान में रहकर भूजा बेचने का व्यापार करता है। मौके पर परिजनों को सूचना दी गई। वही पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। मृतक बेहद ही गरीब हैं और उसके 1 साल का बच्चा है। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।