न्यूज4बिहार/इसुआपुर: खैरा थाना के खुदाई बाग गांव के अशोक शाह पिता स्वर्गीय शिवनाथ शाह ने छपरा साइबर थाने में एक आवेदन दिया है। जिसमें साइबर ठगों द्वारा उनके लूटे गए रुपए को वापस दिलवाने की गुहार लगाई है। अपने आवेदन में उन्हें लिखा है कि इंडस बैंक शाखा छपरा में उनका खाता है। जिसमें उन्होंने 1लाख 21 हजार 557 रुपए रखे थे। जिसमें से 29 अक्टूबर को 1 लाख 21 हजार 555 रुपए को ठगों ने ओटीपी के माध्यम से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिया है। जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वे बैंक गए जहां उन्हें बताया गया कि उनके खाते में मात्र 2 रुपये 71 पैसे बचे हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनकर उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। वह इसकी लिखित शिकायत साइबर थाना छपरा को दिया है। अशोक शाह इसुआपुर में रहकर भुजा अंडा और आलूचप बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं।