Search
Close this search box.

मढ़ौरा में एम्बुलेंस की ठोकर से बाइक सवार दो लोग बुरी तरह घायल

News4Bihar: सारण जिले के शिल्हौरी में मढ़ौरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक सवार दो लोगो को ठोकर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गए। इन घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने मढौरा रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया । जहां से इन्हें वेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार को ठोकर मारने वाला एम्बुलेंस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुची 112 की जीप उसका पीछा भी किया किन्तु एंबुलेंस को पकड़ने में सफल नही हो सका। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार जख्मी 22 वर्षीय विशाल कुमार ग्यासपुर का रहने वाला है और वह अपनी बुआ को लेकर छपरा डॉक्टर के यहा से वापस आ रहे थे। इसी दौरान वह शिल्हौरी में एंबुलेंस की चपेट में आ गया। इस दौरान विशाल और उनकी फुआ उर्मिला देवी ठोकर लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। जख्मी प्रमिला देवी मढ़ौरा पुरानी बाजार वार्ड नंबर 12 की रहने वाली है। घटनास्थल के आसपास के लोगों का कहना है कि एंबुलेंस काफी तेज रफ्तार से चल रही थी जिस वजह से यह घटना घटी।

Leave a Comment