न्यूज4बिहार/इसुआपुर : थाना क्षेत्र के निपानिया गांव में नहर के पूरब दिशा में गेहूं के खेत में एक 20 -25 वर्षीय युवक का शव देख ग्रामीण भयभीत हो उठे। आनन फानन ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही इसुआपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पहुची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर थाने आई। जहां से कानूनी कार्यवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। समाचार प्रेषण तक शव का पहचान नहीं हो सका है । लोगों ने बताया कि गले में गमछा डालकर उसकी हत्या की गई है। युवक की पहचान के लिए इसुआपुर पुलिस ने आसपास के थाने में उसका फोटो भेज दिया है।