Search
Close this search box.

इसुआपुर में खड़ी ट्रक से 200 लीटर डीजल की चोरी

न्यूज4बिहार:इसुआपुर के हिंदुस्तान मशीनरी बीज भंडार के लिए काशीपुर उत्तराखंड से गेहूं की बीज लेकर आये ट्रक से अज्ञात चोरों ने 200 लीटर डीजल की चोरी कर ली है .यह घटना सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है . सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि मशरक की तरफ से स्विफ्ट डिजायर कार में चार चोर आये और एसएच 90 के बगल में खड़ी ट्रक का ताला तोड़कर 40 लीटर के 5 गैलन में डीजल की चोरी कर ली .इस बाबत दुकान के प्रोपराइटर मेराज अहमद ने बताया कि उनके दुकान में तीन ट्रक पर गेहूं का बीज कुशीनगर उत्तराखंड से आया था .देर रात तक ट्रक से बीज को उतारा गया.धुंध के कारण ड्राइबर इसुआपुर में ही रुक गया.जब सुबह उठा तो देखा कि उसके डीजल टंकी का ताला टूटा हुआ है.जब टँकी में झांक कर देखा तो टँकी में डीजल नही है.तब सीसीटीवी फुटेज में देखने पर चोरी की घटना का सारा ब्रितान्त नजर आया .सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोरी की घटना को कैसे अंजाम दिया गया है.साफ दिख रहा है जी सुबह 4:00 बजे कैसे40 लीटर के 5 गलन में 200 लीटर डीजल की चोरी कर ली गई है .इस बाबत इसुआपुर थाने में आवेदन दिया गया है।

Leave a Comment