अपराधियों ने पति को बंधक बनाकर पत्नी की कर दी हत्या

-नकाबपोश दो की संख्या में आए थे अपराधी

-सोए अवस्था में तेज धार हथियार से सिर पर वार कर की हत्या

-फिलहाल अपराधियों की नहीं हो पाई है पहचान,जांच में जुटी पुलिस।

जमुई: गढ़ी थाना क्षेत्र के हरणी गांव में बुधवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने बामा मांझी को बंधक बनाकर उनकी पत्नी फूलकुमारी देवी को तेज धार हथियार से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। उसके बाद स्वजन के द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस के द्वारा स्वजन से घटना की जानकारी ली गई और मामले की जांच में जुट गई है। मृतका के पति बामा मांझी ने बताया कि बुधवार की रात उनकी पत्नी खाना खा कर सोई हुई थी और वे घर में बैठकर टीबी देख रहे थे। रात करीब 10 बजे मुंह में गमझा बांधे हुए दो लोग घर में प्रवेश कर गया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर के बाद जब दोनो घर से भागा तो उनके चिल्लाने पर उनकी बेटी के द्वारा कमरे का दरवाजा खोला गया।उसके बाद देखा तो उनकी पत्नी खून से लतपत थी जिसे सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। हत्या किस चीज से की गई इसका तो फिलहाल पता नहीं हो रहा है, लेकिन जख्म को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कोई तेजधार हथियार से महिला के सिर पर हमला किया गया है। फिलहाल हत्यारे की पहचान नहीं हो पाई है और न ही ही हत्या के कारणों का पता चल सका है। घटना के बाद स्वजन भी डरे-सहमे हैं। कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। स्वजन के द्वारा किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं रहने की बात बता रहे हैं। पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment