बढ़ सकती हैं लालू यादव की मुश्किलें।

  • गृह मंत्रालय से सीबीआई को मिली केस चलाने की अनुमति अगली सुनवाई 21 को।

  न्यूज4बिहार/पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को इस बात की जानकारी दी है कि पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में एक ताजा आरोप पत्र के संबंध में गृह मंत्रालय से मंजूरी प्राप्त कर ली गयी है। सीबीआई के मुताबिक तीन रेलवे अधिकारियों के खिलाफ मंजूरी अभी तक नहीं मिली है। सीबीआई ने कहा कि शेष मंजूरी एक सप्ताह के भीतर मिलने की उम्मीद है। मामले को 21 सितंबर को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। गौरतलब है कि सीबीआई ने लालू के खिलाफ केस चलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से इजाजत मांगी थी। बताते चलें कि कि इस केस में तीन जुलाई 2023 को सीबीआई ने दूसरी चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें पहली बार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है। नौकरी के बदले जमीन घोटाला का यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है। लालू प्रसाद उस समय केंद्र में रेल मंत्री थे। लालू प्रसाद पर आरोप है कि उनके रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में की गयी नियुक्तियों के बदले उन्हें गिफ्ट में जमीन दी गयी या फिर कम दाम पर जमीन बेची गयी। इस केस में सीबीआई लगातार जांच कर रही है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े पहलुओं की जांच ईडी कर रहा है।

Leave a Comment