जाने क्या है तेजस्वी के बेटी का नाम, तेजस्वी यादव ने खुद किया खुलासा

न्यूज4बिहार/पटना: तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी का नाम देवी दुर्गा के नाम पर रखा है. उन्होंने चैत्र नवरात्र में पैदा हुई अपनी बेटी का नाम कात्यायनी रखा है। इसकी जानकारी खुद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी है।बता दें कि 27 मार्च को तेजस्वी यादव एक बच्चे के पिता बने थे। बच्चे के आने के बाद से ही लालू परिवार में खूशीयों का महौल छाया हुआ है।

अब तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सभी को बताया है कि उनकी बेटी का नाम कात्यायनी हैं। तेजस्वी ने कहा कि, “प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएँ देकर हमारी खुशियों को कई गुणा बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ। बच्ची के दादा श्री लालू प्रसाद याद जी ने बेटी का नाम “कात्यायनी” रखा है।“

वहीं तेजस्वी यादव की बहन ने भी ट्वीट कर अपने परिवार में नए मेहमान का स्वागत करते हुए कहा कि, “Welcome my baby KATYAYANI तू जानी जाएगी उनके नाम से. दुनिया जिन्हें पूजती है भक्ति भाव से”

Leave a Comment