राशन दुकान से 5 किलो चावल और एक किलो दाल लेना न भूलें, सरकार दे रही बिल्कुल मुफ्त : चिराग
*पटना:-* गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वालों को सरकार नियमित तौर पर मिलने वाले राशन के अलावे 5 किलो चावल और एक किलो दाल बिल्कुल मुफ्त दे रही है। भारत सरकार के खाद्य-उपभोक्ता और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कोरोना की महाआपदा के बीच लॉकडाउन के मद्देनजर ये बड़ा फैसला लिया है। सांसद चिराग पासवान ने ये अपने ट्वीटर अकाउंट पर ये जानकारी साझा की है। और एक वीडियो ट्वीट कर उन्होनें पीएम नरेन्द्र मोदी और खाद्य-उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासावन को धन्यवाद दिया है।
एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि कृपया कर आप सभी राशन के दुकान से अतिरिक्त राशन 5 किलो चावल 1 किलो दाल प्रति व्यक्ति लेना ना भूलें। यह मदद ऐसे समय में बेहद कारगार होगी इसके लिए देश के खाद्य मंत्री आदरणीय राम विलास पासवान जी व देश के नायक आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का हृदय से धन्यवाद।