राजस्व के लंबित मामले तेजी से निपटाएं: भागलपुर डीएम

रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज/भागलपुर :समीक्षा भवन में राजस्व पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए डीएम डॉ0 नवल किशोर चौधरी ने सभी अंचलाधिकारी को राजस्व से संबंधित लंबित सभी मामलों को हल्कावार सूचिबद्ध करते हुए हल्का कर्मचारी के माध्यम से कैंप मोड में निष्पादन करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निष्पादित मामलों का दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त किया जाए। सभी अंचलाधिकारी अपने अंचल निरीक्षक और राजस्व पदाधिकारी के बीच कार्य आवंटित कर दें।
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए। उसके लिए एटीसीपीसी के मामले को सूचीबद्ध करते हुए उनमें अग्रेतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन की प्रकृति निर्धारित है। सभी अंचलाधिकारी यह देखेंगे कि सरकारी जमीन की जमाबंदी ना हो पाए।
उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार जल संरक्षण वाली भूमि में भूमि की बंदोबस्ती रद्द करते हुए उसका जीर्णोद्धार कराया जा सकता है।
बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment